एम.एल.एम. क्यों ज्वाइन करें? ( Why To Join MLM?)

एम.एल.एम. भाग-2

जब भी कोई है एम.एल.एम. नेटवर्कर आपके पास आता है तो आपको एम.एल.एम. नेटवर्क से जुड़ने के लिए बहुत सारी जानकारी देता है और आप उसकी बातों सुनकर यह सोचोगे कि एम.एल.एम. ज्वाइन करें या ना करें?

मैं आपको यहां पर  कुछ टिप्स देना चाहता हूं जिससे आपको एम.एल.एम. ज्वाइन करने या ना करने में बहुत आसानी होगी।

  1. MLM ज्वाइन करने से पहले नेटवर्कर से आप एम.एल.एम. कंपनी का नाम पूछे? ऐसा करने पर एम.एल.एम. नेटवर्कर आपको प्लान देना स्टार्ट करेगा परंतु कंपनी का नाम reveal नहीं करेगा, नहीं बताएगा। आप कहना कि जब तक नाम नहीं बताओगे मैं आपका प्लान नहीं सुनूंगा और आप वहां से जाने के लिए कहोगे। परंतु फिर भी वह आपको प्लान ही देंगे ना कि कंपनी का नाम बताएंगे। आप वहां से उठकर चले जाओ और फिर वो कहेंगे आपको कंपनी का नाम बाद में बता देंगे, पहले प्लान सुन लो। उस नेटवर्क की तरह आप भी जिद्दी बनो, जिद करो कि पहले कंपनी का नाम बताओ। अगर आप सफल हो जाते हो तो मुझे जरूर बताना वो कितनी बार में आपको कंपनी का नाम बताने पर राजी हुआ। यह आपकी पहली बहस होगी जिसके कारण आप एमएलएम से जुड़ना चाहोगे या नहीं।
  2. MLM नेटवर्कर जब आपको प्लान बताया गया कि आप इतने रुपए से इस प्लान को ज्वाइन कर सकते हो और बदले में कंपनी आपको यह-यह प्रोडक्ट या उत्पाद देगी। तब आप यह बता सकते हो कि मैं यह उत्पाद प्रयोग नहीं करता हूं और वह इन उत्पादों को खरीदना नहीं चाहता हूं। इस तरह यह आपकी दूसरी बहस होगी जिसके कारण आप यह जान पाएंगे की एम.एल.एम. ज्वाइन करें या नहीं।
  3. एम.एल.एम. नेटवर्क कहेगा कि मान लो उत्पाद की कीमत ₹100 है, परंतु यह आपको एक बिजनेस करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं और आप इस अवसर को सिर्फ इस राशि से ज्वाइन कर कर पा सकते हो तो इसमें आपका ही तो फायदा है फिर आप क्यों नहीं से जुड़ रहे हैं?  नेटवर्कर इस बात में माहिर होते हैं कि कि वह आपसे नेटवर्क से जुड़ने के लिए पैसे निकलवा सके। यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप उनकी बात सुने या पैसे निकाले। तब आपको उनसे पूछना चाहिए कि इससे जुड़कर मैं बिजनेस कैसे कर सकता हूं?
  4. MLM से जुड़कर बिजनेस कैसे करते हैं: जब नेटवर्कर आपसे बिजनेस के तौर पर यह बताएं कि इसमें जुड़कर आपको सिर्फ एक काम करना है कि अब यह बिजनेस कुछ लोगों को बताएं और उनमें से दो लोगों को अपने साथ जोड़े और बस यही आपका काम है।इसके लिए आप अपने जानकारों की एक लिस्ट तैयार करें जिनसे मिलकर आप दो लोगों को चुन सकते हो जिनको आप लाभ पहुंचाना चाहते हैं, जो लाभ मैंने आपको बताएं है।

इसके बाद की बात को आप ध्यान से समझे तभी आप निर्णय कर पाएंगे कि एम.एल.एम. से जुड़े हैं या नहीं।

इसमें आप देखते हो कि दो व्यक्तियों को अपने डाउनलाइन में जोड़ पाते हो तो और वह भी आप ऐसा करते हैं तो और दो  दो व्यक्तियों को वह अपनी अपने डाउन लाइन में जोड़ पाते हैं तो आपके डाउनलाइन में कुल 2+4 = 6  सदस्य हो गए हैं और यह आपके डाउनलाइन में केवल 2 लेवल हैं। अगर आपके डाउनलाइन में लगभग 10  लेवल तक सदस्य हैं तो आपके डाउनलाइन में कॉल कुल 1000 सदस्य होंगे अगर आपके डाउनलाइन में 20 लेवल तक सदस्य हैं तो आपके डाउनलाइन में 1000000 सदस्य होंगे अगर आपके डाउनलाइन में 30 लेवल तक सदस्य हैं तो आपके डाउनलाइन में कुल 100 करोड़ अर्थात एक अरब सदस्य होंगे।

आपके डाउनलाइन में

31वे लेवल तक 200 करोड़ सदस्य

 32 वे लेवल तक 400 करोड़ सदस्य

33 वें लेवल तक 800 करोड सदस्य हो जाएंगे

पूरी दुनिया की जनसंख्या 800 करोड़ तक नहीं पहुंची है। इस तरीके से आप 33 वें लेवल को कभी पार नहीं कर पाओगे और 33 में लेवल के जितने भी सदस्य होंगे यानी 400 करोड़ के करीब उनको कभी भी कोई लाभ नहीं होगा क्योंकि उनको अपने डाउन लाइन में जोड़ने के लिए कोई भी सदस्य नहीं मिलेगा।

 चित्र



 अगर आप अपने डाउन लाइन में 3 सदस्य जोड़ेंगे तो आप 22वे लेवल तक कभी नहीं पहुंच सकोगे क्योंकि इस तरीके से आप 21वे लेवल को पार करने के लिए पूरे दुनिया की जनसंख्या को जोड़कर भी पूरा नहीं कर पाओगे। 

जीरो नंबर वह नेटवर्कर है जो आपको जोड़ने आया है, जिसका आपको कभी लाभ नहीं मिलेगा। वह भी किसी अन्य लेवल पर होगा। इस तरीके से आप शायद 20वे लेवल पर कभी ना पहुंँचे।

इतनी जानकारी से आप तो समझ गए होंगे कि आपको एम.एल.एम. से जुड़ना है या नहीं। आप इस बारे में नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।






Post a Comment

0 Comments